आखें बंद करू तो बस तुम्हारी यादें हैं
तुम्हारी ही आखों से मैं रंग देखा करती हूँ
हंसती तो अब भी मैं सबके साथ हूँ
पर
तुम्हारे ही खमॊश सपनों में मुस्कुराती रहती हूँ
न किसी सितारे की चमक कम हुई है
न किसी फूल की खुशबु धुंधलाई है
तुम्हारी ही धुन गुनगुनाती हूँ
वही दुप्पट्टा अभी भी ओढ़ा करती हूँ
अब भी तुम्हारे सर का दर्द मेरी आखें नाम कर देता है
मेरे हर आसू में तुम बदल का एक कतरा घोल देते हो
जानते हो तुम भी
आओगे जो अबकी बारी
तुम्हारे कंधे पे ही सारे बादल बरस जाने दूंगी
भीग हम दोनों जायेंगे
तुम्हारी ही आखों से मैं रंग देखा करती हूँ
हंसती तो अब भी मैं सबके साथ हूँ
पर
तुम्हारे ही खमॊश सपनों में मुस्कुराती रहती हूँ
न किसी सितारे की चमक कम हुई है
न किसी फूल की खुशबु धुंधलाई है
तुम्हारी ही धुन गुनगुनाती हूँ
वही दुप्पट्टा अभी भी ओढ़ा करती हूँ
अब भी तुम्हारे सर का दर्द मेरी आखें नाम कर देता है
मेरे हर आसू में तुम बदल का एक कतरा घोल देते हो
जानते हो तुम भी
आओगे जो अबकी बारी
तुम्हारे कंधे पे ही सारे बादल बरस जाने दूंगी
भीग हम दोनों जायेंगे