दूर कहीं आम के पेड़ पर
कौवों के झुण्ड के बीच एक कोयल रहा करती थी
कर्कश आवाजों के बीच मुस्कुराकर कूका करती थी
सभी हैं रंग से समान
मन भी एक ही जैसा होगा
मन में मासूम ख्याल बसाये
सभी से हँस के मिला करती थी
साथ दाना चुगने जाते थे
शिकारी के जाल से एक दूसरे को बचाते थे
कोयल अब उनमे एक थी
गुनगुनाते हुए इधर उधर फुदकती थी
जानती कहाँ थी बेचारी कोयल
कौवे नीयत से होते ही दोगले हैं
उसके पीछे मंद मंद मुस्काते थे
झूठा नाम लेके उसको छेड़ते थे
देखा एक दिन कोयल ने उनको
साथ तालाब जाना छूटा
कोमल मन का सपना टूटा
किसी ने उसको रोते हुए न देखा
चुप्पी को कमज़ोरी सोचा
मजबूर नहीं थी कोयल
एक एक आँसू उसकी माफ़ी थी
कौवों के झुण्ड के बीच एक कोयल रहा करती थी
कर्कश आवाजों के बीच मुस्कुराकर कूका करती थी
सभी हैं रंग से समान
मन भी एक ही जैसा होगा
मन में मासूम ख्याल बसाये
सभी से हँस के मिला करती थी
साथ दाना चुगने जाते थे
शिकारी के जाल से एक दूसरे को बचाते थे
कोयल अब उनमे एक थी
गुनगुनाते हुए इधर उधर फुदकती थी
जानती कहाँ थी बेचारी कोयल
कौवे नीयत से होते ही दोगले हैं
उसके पीछे मंद मंद मुस्काते थे
झूठा नाम लेके उसको छेड़ते थे
देखा एक दिन कोयल ने उनको
साथ तालाब जाना छूटा
कोमल मन का सपना टूटा
किसी ने उसको रोते हुए न देखा
चुप्पी को कमज़ोरी सोचा
मजबूर नहीं थी कोयल
एक एक आँसू उसकी माफ़ी थी
No comments:
Post a Comment