संसार का नियम भी निराला है
सब उल्टा का पुल्टा कर डाला है
जेब हो जितना खाली उतना खंग्लाया जाता है
सोने में मिला जो जितना पीतल उतना चमकाया जाता है
राग जितना हो बेसुरा उतना बजाया जाता है
प्याला हो जितना खाली उतना छलकाया जाता है
यार जितना अजीज़ हो जाए उतना ठुकराया जाता है
प्रेमी जितना करीब हो उतना भुलाया जाता है
बैठे जब छज्जे के नीचे
तोलते जब जीवन का मोल हैं
फटी जेब में सोने के सिक्के तलाशे जाते हैं
मल्हार सुन राग के नशे में जोगी बनते जाते हैं
साथ चाहते उसी यार का, प्रेमी मिलन को तड़पे जाते हैं
सब उल्टा का पुल्टा कर डाला है
जेब हो जितना खाली उतना खंग्लाया जाता है
सोने में मिला जो जितना पीतल उतना चमकाया जाता है
राग जितना हो बेसुरा उतना बजाया जाता है
प्याला हो जितना खाली उतना छलकाया जाता है
यार जितना अजीज़ हो जाए उतना ठुकराया जाता है
प्रेमी जितना करीब हो उतना भुलाया जाता है
बैठे जब छज्जे के नीचे
तोलते जब जीवन का मोल हैं
फटी जेब में सोने के सिक्के तलाशे जाते हैं
मल्हार सुन राग के नशे में जोगी बनते जाते हैं
साथ चाहते उसी यार का, प्रेमी मिलन को तड़पे जाते हैं
No comments:
Post a Comment